होली मेला की पूर्व संध्या पर छात्राआ ने खेला होला

 कानपुर। दयानंद गल्स एवं श्रमजीवी महिला छात्रावास में होली मेला उत्सव का आयोजन संस्थान के प्रबंधक डॉ नागेंद्र स्वरूप एवं संस्थान की वरिष्ठ सदस्या कमकुम स्वरूप के द्वारा अत्यंत धूमधाम से किया गया। डॉ अर्चना दीक्षित ने जानकारी दी कि इस अवसर पर छात्रावास की सभी छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ रंगों के इस त्यौहार का आनंद लिया। होली मेला का इतिहास कानपुर में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा हुआ है। जब अंग्रेजों ने होली के दिन स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े लोगों को जेल में बंद कर दिया था। कानपुर म 7 दिन लगातार हाला मनाई गई आर अत म अंग्रेजों ने उन्हें छोड़ दिया उन्हीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद नया का याद में होली मेला गंगा जी के किनारे हर वर्ष मनाया जाता है ।इस एतिहासिक होली मेला को कानपुरवासी उन्हीं अति उत्साह से मनाते हैं। इस कार्यक्रम को वार्डन डॉ संगीता सिरोही के नेतृत्व में कार्यालयाधिक्षक वर्मा जी एवं विकास, शेखर एवं नीलम के सहयोग से अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया।